निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार देवांगन ने जानी इस वार्ड की समस्या, जारी किया एप, स्थानीय निवासियों को मिलेंगी यह सुविधाएं, ऐसे कर सकते हैं एप डाउनलोड…

रायपुर। लगातार जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याएं जान रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड 52 से स्वतंत्र उम्मीदवार अनिल देवांगन आज महात्मा गांधी नगर वार्ड 52 पहुंचे जहाँ पहुंचकर उन्होंने वहां की समस्याएं जानी। अनिल देवांगन ने महात्मा गांधी नगर वार्ड 52, गली नंबर 4 और 5 में निम्नलिखित समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई है।

उनके मुताबिक नालियों की सफाई का अभाव है, गली नंबर 4 और 5 की नालियों की सफाई नियमित रूप से नहीं हो रही है, जिसके कारण गंदगी जमा हो रही है और जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है। यह स्थिति मच्छरों और बीमारियों के फैलने का कारण बन सकती है।
नालियों का निर्माण न होना...
कुछ स्थानों पर नालियों का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे बारिश के मौसम में पानी का जमाव हो जाता है। इससे स्थानीय निवासियों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है।

कूड़ेदान की अनुपलब्धता...
गली में उचित कूड़ेदान उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग कचरा इधर-उधर फेंकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। यह स्वच्छता के लिए बड़ी चुनौती बन रही है। उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि हम स्थानीय प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।

जहां आवश्यकता हो, वहां नई नालियों का निर्माण कराया जाए। गली में उचित स्थानों पर कूड़ेदान उपलब्ध कराए जाएं। इन समस्याओं का समाधान करके क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जा सकता है।
जारी किया एप, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड...
निकाय चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अमलीडीह के मतदाता सूची में स्थानीय निवासी मतदाता पर्ची प्राप्त करने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अनिल देवांगन ने मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया है।

इस लिंक पर क्लिक कर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें आपको ढेरों विकल्प मिलेंगे। इस एप के माध्यम से आप भी अपना नाम मतदाता सूची में ढूंढ सकते हैं, इसमें नाम, उपनाम और पते के आधार पर भी आप सूची देख सकते हैं।