बिलासपुर। न्यायधानी दिन-ब-दिन अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है। आए दिन कोई न कोई वारदात यहां घटित होते रहते हैं।इस बार भी न्यायधानी बिलासपुर के दयालबंद बिजली ऑफिस से 13 लाख 33 हजार की लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार इस बड़ी घटना को हथियार के साथ आए 4 नकाबपोश लुटेरों ने अंजाम दिया है. वहीं वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है।
बता दें कि, नकाबपोश बदमाशों ने ATP ऑपरेटर वीरेंद्र सोनवानी पर नशीली दवा छिड़ककर बेहोश किया. उसके बाद काउंटर पर रखे पैसे लेकर बदमाश फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर पहुंचकर इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं।