नई दिल्ली। देश की राजधानी में एक युवक ने दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया है. 28 साल के आफताब ने पहले अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या की और फिर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए. हत्या के बाद आरोपी फ्रिज खरीदकर लाया और शव के टुकड़ों को फ्रिज में रख दिया. वह हर रात लगभग 2 बजे महरौली के जंगल में शव के टुकड़ों को फेंकने जाता था. बता दें कि हत्या के बाद आरोपी नॉर्मल लाइफ जी रहा था. मामला तब सामने आया जब लड़की के पिता पुलिस के पास गए और अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी आफताब ने करीब 6 महीने पहले ही अपनी प्रेमिका श्रद्धा की हत्या की थी, जिसका खुलासा अब हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार आफताब और श्रद्धा की मुलाकात मुंबई में एक कॉल सेंटर में नौकरी के दौरान हुई थी. जिसके बाद यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. परिवार का विरोध करने पर दोनों भागकर दिल्ली आ गए।
डेक्सटर वेब सीरीज देखकर किया प्लान...
दिल्ली आने के बाद यह पहले पहाडगंज के एक होटल में एक दिन रुके. फिर महरौली के एक मकान में 15 मई से किराए पर रहने लगे और 18 मई को आफताब ने हत्याकांड को अंजाम दे दिया. बताया जा रहा है कि आफताब ने डेक्सटर वेब सीरीज देखकर इस हत्या को अंजाम दिया. इसी वेब सीरीज से उसे बॉडी डिस्पोज करने का आईडिया आया था।
पहले शेफ की नौकरी करता था आरोपी...
सूत्रों के मुताबिक आफताब कॉल सेंटर में काम करने से पहले शेफ की नौकरी करता था. उसे हथियार से बॉडी काटना आता था. आरोप है कि अपार्टमेंट में शव के कारण बदबू ना आए इसलिए आरोपी अगरबत्ती जलाता था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने 18 मई को कथित तौर पर बहस के बाद लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी थी, क्योंकि वह जोर दे रही थी कि दोनों शादी कर लें।
18 दिनों तक रहा शव के टुकड़ों के साथ...
हत्या के अगले 18 दिनों तक आरोपी शव के टुकड़ों के साथ रहा और कथित तौर पर हर रात 2 बजे महरौली के जंगल में टुकड़ों का निपटान करने जाता था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर ले लिया है. अधिकारियों ने कहा कि जंगल से शरीर के कुछ हिस्से बरामद किए गए हैं, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि ये मानव अवशेष हैं या नहीं. आरोपी ने जिस चाकू का इस्तेमाल किया वह अभी तक बरामद नहीं हुआ है।