Political
भाजपा की हुंकार रैली पर CM नें कसा तंज… स्मृति ईरानी को लेकर कही बड़ी बात…
रायपुर। भाजपा की हुंकार रैली और इसमें शामिल हुई स्मृति ईरानी पर CM बघेल नें हमला बोला है। CM बघेल नें कहा है कि सबसे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को रमन सिंह से सवाल पूछना चाहिए कि आंख फोड़वा, नसबंदी और गर्भाशय कांड का क्या हुआ…?
सीएम ने यह भी कहा कि अगर महिला अपराध की तुलना उत्तर प्रदेश से करें। जहां अपराधिक मामलों की संख्या ज्यादा है। वहां अपराधियों को बचाने का काम होता है और हमारे यहां सरकार एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करती है। सीएम भूपेश बघेल ने स्मृति ईरानी को लेकर कहा कि आखिर उन्हें बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ की ट्रेनें लगातार बंद क्यों की जा रही है, जबकि ट्रेनों में सबसे अधिक महिलाएं सफर करती हैं।