पति ने पत्नी को दिया फोन पर तीन तलाक… थाने पहुंची पीड़िता महिला… पीड़िता के साथ थाने में भी किया गया दुर्व्यवहार… देखें पूरी रिपोर्ट…
थाने में पीड़ितों के साथ हो अच्छा व्यवहार मुख्यमंत्री का आदेश... उसके बावजूद थाने में पीड़ितों के साथ होता है दुर्व्यवहार...
रायपुर। राजधानी के महिला थाने में पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है, आप को बतादें पीड़ित महिला को पति ने फोन पर तीन तलाक दिया है जिसके बाद महिला शिकायत दर्ज कराने थाने पहुँची जहां पीड़िता के साथ हुए अपराध को पुलिस द्वारा दर्ज न कर उल्टा उसका अपमाम कर थाने से भाग जाने को महिला थाने में पदस्थ एसआई ने कहा।
जाने पूरा मामला...
बता दें कि राजधानी रायपुर में विवाहिता को तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने मोबाइल पर ही तीन बार तलाक लिख कर महिला को घर छोड़ कर जाने को कह दिया। महिला ने इसकी जानकारी रायपुर SP को फोन के.माध्यम से 07/11/22 को दी। रायपुर SP ने मामले को गंभीरता से लेते हुए DSP को इसकी जानकारी देते हुए कार्यवाही के लिए अवगत कराया।
जिसके बाद DSP ने पीड़ित महिला को महिला थाने जाकर अपराध दर्ज कराने की सलाह दी। जिसके तहत उक्त महिला अपराध दर्ज कराने महिला थाने पहुंची तो उक्त पीड़ित महिला के साथ महिला थाने में पदस्थ एस आई चित्रलेखा साहु ने दुर्व्यवहार कर भगा दिया। वहीं इन सब की जानकारी पीड़ित के पति को हो गई थी जिससे बचने के लिए उसने अपनी माँ को थाने भेज कर अपने पत्नी के ऊपर ही शिकायत करवा दी थी।
महिला का पति विगत एक साल से घर से पत्नी बच्चे को छोड़ कर लापता है महिला से मिली जानकारी के अनुसार उसका खर्च उसके घर वाले उठाते है महिला की शिकायत नहीं लिखें जाने पर महिला ने अपने रिश्तेदारो को बुलाया। रिस्तेदारों के साथ भी महिला थाने में पदस्थ एस आई चित्रलेखा साहु ने काफी बहसबाजी की। जब इस पूरे घटना की भनक मीडिया को लगी और कुछ मीडिया कर्मी थाने पहुंच मामले की पूछताछ करने लगे तब जाकर किसी तरह से महिला एसआई ने पीड़िता को दो पेज देकर आवेदन लिख कर देने को कहा।
वहीं महिला ने इस संबंध में महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने मीडिया को बताया की उसकी सास मुन्ना बी वा नन्द नाहिद पीड़िता को निरंतर प्रताड़ित करती रहती हैं। बोलती है मेरे बेटे ने तुमको तलाक दे दिया है अब तू घर से निकल। यह बोल कर प्रताड़ित कर गन्दी गन्दी गाली देकर मारपीट करती हैं।
सब मिलाकर आए दिन अक्सर यह मामला देखने को मिलता है कि थाने में पीड़ितों के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है जिसके कारण लोग अपने साथ हो रहे अपराध को पुलिस से बताने से भी डरते हैं जिससे पीड़ितों को न्याय नही मिल पाता।
जबकि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सख्त निर्देश है कि पीड़ितों के साथ थाने में अच्छा व्यवहार किया जाए। उनकी शिकायत दर्ज की जाए, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देशों को दरकिनार कर पुलिस कर्मी अपने रवैये में परिवर्तन नही ला रहें हैं।