BalrampurChhattisgarh
		
	
	
बलरामपुर जिले में एक हाथी की मौत, वन विभाग में मची हलचल

 बलरामपुर। बलरामपुर जिले में स्थित मुरका गांव के जंगलों में एक हाथी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। कल वन विभाग की टीम ने हाथी को ट्रैक किया था, लेकिन आज उसका शव जंगल में मिला। हाथी की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, वन विभाग के अधिकारी घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। यह घटना बलरामपुर वन प्रभाग के मानिकपुर सर्किल की है। वहीं 26 अक्टूबर को रायगढ़ जिले के तमनार रेंज में एक ही परिवार के तीन हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई थी। इस घटना का हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है और 4 नवंबर को होने वाली सुनवाई में सीएसपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक और ऊर्जा विभाग के सचिव से जवाब तलब किया है।
 
 
				 
					


