भोपाल में सड़क और पुल निर्माण की नई तकनीकों पर सेमिनार, केंद्रीय मंत्री नितिल गडकरी और CM ने किया शुभारंभ

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को राजधानी भोपाल में आयोजित सड़क और पुल निर्माण में उभरती नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकों पर केंद्रित दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन किया। स्थानीय रविंद्र भवन में हो रहे इस आयोजन के दौरान प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में लगी नई मशीनरी व तकनीकों की सामग्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में सड़क और पुल निर्माण निर्माण में लगने वाली नई मशीनरी और तकनीकों, परियोजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए आईटी तकनीक के उपयोग तथा सड़क व यातायात सुरक्षा से संबंधित सामग्री का प्रदर्शन किया गया है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। इस सेमिनार से जुड़े सभी प्रतिभागियों ने सड़क और पुल निर्माण में तकनीकी प्रगति की महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

सेमिनार में दो दिन महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा
शनिवार (पहला दिन): प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत नई तकनीकों के उपयोग, पुल निर्माण में नई मशीनरी और सड़क निर्माण में उपयोग होने वाली नई सामग्रियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा और परियोजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए आईटी तकनीकों के उपयोग पर भी गहन मंथन किया जाएगा।
रविवार (दूसरा दिन): 20 अक्टूबर को ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) एग्रीमेंट्स की तैयारी और शेड्यूलिंग, ठेकेदारों और सहायक अभियंताओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा होगी। इसमें अनुबंधों से जुड़े विवादों और चुनौतियों के समाधान पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।