Raipur
प्रभारी मंत्री बनने के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव पहली बार पहुंचे कांकेर, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

रायपुर। जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव पहली बार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला कांकेर पहुंचे हैं। इस मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। यहां डिप्टी सीएम कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।