Gujarat Assembly Election 2022: 10 नवंबर को वडोदरा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कर सकते हैं जनसभा को संबोधित
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में लग चुकी है। जहां आप पार्टी भी अपने CM पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर चुकी है। बीजेपी ने भी अपनी बैठक शुरू कर दी है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि अभी तक सोनिया गांधी से लेकर राहुल ने गुजरात से दूरी बनाकर रखी थी।
अब जबकि गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका हैं। अब चुनावी तापमान और बढ़ता नज़र आ रहा है। गुजरात की सत्ता से बीजेपी को बाहर करने के लिए कांग्रेस और आप पार्टी दोनों ने ही कमर कस ली हैं। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी के गुजरात दौरे की सुगबुगाहट पहले से ही तेज हो गई थी, हालांकी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था।
कांग्रेस की रणनीति तैयार, खेल रही अपना दांव
वहीं कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों पर मंथन करेगी। हालांकी , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी गुजरात से पुरी तरह किनारा किए हुए नज़र आ रहे थे। अभी तक दोनों नेताओं ने गुजरात में कोई रैली नहीं ककी है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अब गुजरात को लेकर अपनी सियासी रणनीति तेज करने जा रही है. इसे देखते हुए राहुल गांधी के भी गुजरात दौरे की उम्मीद जताई जा रही है.