कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़…2 दहशतगर्द ढेर
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो टॉप कमांडर मार गिराए गए। यह मुठभेड़ बुधवार उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया की राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जवानों द्वारा कठुआ के खंडरा में चल रहे ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन जारी है
सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। दोनों आतंकियों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडरों के रूप में की गई है, जो कई आतंकी गतिविधियों में शामिल थे।
फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है, क्योंकि सुरक्षा बलों को शक है कि कुछ और आतंकी इस क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान लगातार जारी है।