राजस्थान। सवाई माधोपुर जिले में पति ने चचेरे भाई के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति और उसका भाई मौके से फरार हो गए। मामला बाटोदा थाना क्षेत्र के चांदनहोली गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बाटोदा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सौंप दिया।
मृतका की मां संतो ने आरोपी दामाद और उसके चचेरे भाई के खिलाफ बाटोदा थाने में मामला दर्ज कराया है। मृतका की मां संतो के मुताबिक, मनीषा बैरवा की शादी एक साल पहले दौसा जिले के चांदपुर की ढाणी निवासी महेश के साथ हुई थी। 3 नवंबर को मनीषा का पति महेश अपने चचेरे भाई के साथ मनीषा के पीहर चांदनहोली आया और रात भर वहीं ठहरा।
सुबह महेश की सास भैंस का दूध निकालने बाड़े में चली गई और कुछ समय बाद लौटी तो मनीषा के कमरे पर ताला लगा हुआ मिला। उन्होंने देखा कि दामाद और उसका चचेरा भाई भी वहां से फरार था। मनीषा के परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो मनीषा का शव चारपाई के नीचे पड़ा हुआ था। मनीषा के गले पर दुपट्टे का फंदा भी लगा हुआ था। मनीषा की मां ने कहा कि दामाद महेश और उसके चचेरे भाई ने ही दुपट्टे से गला घोंट कर मनीषा की हत्या की है। वे लोग दहेज के लिए मनीषा को परेशान करते थे। इसीलिए मनीषा मायके आकर रह रही थी। पुलिस ने आरोपी महेश के चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं, आरोपी महेश अभी भी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।