ChhattisgarhMahasamund
सीआरपीएफ कैंप की बस और ट्रक में भिड़ंत, दो जवान बुरी तरह घायल
महासमुंद : आज सीआरपीएफ कैंप की बस और ट्रक भिड़ंत में दो सीआरपीएफ के जवान बुरी तरह घायल हो गए। फंसे जवानों को चार घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
आज प्रात: करीब 6.45 बजे आरंग में सीआरपीएफ कैंप की बस और एक ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो सीआरपीएफ के जवान बुरी तरह घायल हुए हैं। घायल हालत में बस में फंसे जवानों को लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी फंसे जवानों को निकालने में मदद की। जवानों का पैर ऐसे फंस गया था जिसे ट्रक को वेल्डिंग मशीन से काटकर निकाला गया। दोनों ही जवान घायल हैं।