एक दिवसीय सावन एवं राखी प्रदर्शनी का आयोजन कल, प्रदेश भर से पहुंच रही महिलाएं…

रायपुर। राजधानी रायपुर के कचना स्थित आनंदम वर्ल्ड सिटी के क्लब हाउस में कल 1 अगस्त को सावन एवं राखी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए आयोजक कांसेप्ट फॉर यू के सदस्यों के बताया की कार्यक्रम का उदघाटन प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया जायेगा। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रातः 11 बजे होगा जो रात 9 बजे संपन्न होगा।

आयोजको ने बताया की प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की डिज़ाइनर राखियां ,लड्डू गोपाल पोशाक, आर्टिफिशियल ज्वेलरी ,डिजाइनर सूट, साड़ी ,लहंगा, हाउसहोल्ड आइटम सहित गिफ्ट आइटम मिलेंगे। प्रदर्शनी में हिस्सा लेने प्रदेश के विभिन्न जिलों से घर से व्यापार संचालित करने वाली महिलाएं पहुंच रही है जहां उन्हें मंच प्रदान कर आर्थिक स्तर पर मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य लघु उद्योग संचालित करने वाली स्वावलंबी महिलाओं को मंच देना हैं