ओवर रेटिंग करने वालों पर आबकारी विभाग की गिरी गाज, रायपुर से लगे मंदिर हसौद के विदेशी मदिरा दुकान पर उड़नदस्ता की टीम ने की कार्रवाई…
रायपुर| वैसे तो राजधानी रायपुर में अब ओवर रेटिंग का खेल आम हो गया है| अधिकारी बार-बार पकड़ते हैं और दुकान संचालक ओवर रेटिंग करने से बाज नहीं आते हैं| कई बार ख़बरें भी लगती हैं जिसके बाद अधिकारीयों द्वारा कार्रवाई भी की जाति है, कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक शराब की ओवर रेटिंग बंद रहती है लेकिन कुछ दिनों के बाद यह कृत्या फिर से चालू हो जाता है|
वहीं अब मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में एक बार फिर आबकारी विभाग की कार्रवाई देखने को मिली है| दरअसल लगातार शराब दुकानों में हो रहे ओवर रेटिंग को लेकर आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बीते दिनों रायपुर के मंदिर हसौद के विदेसी शराब दुकान में औचक निरिक्षण कर शराब की ओवर रेटिंग करने वाले सेल्समैन रवि जांगडे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है| आपको बता दें की मंदिर हसौद का यह क्षेत्र आबकारी अधिकारी डीडी पटेल के अधिकार में आता है| वहीं उड़नदस्ता टीम से आबकारी अधिकारी जितेश्वरी साहू व योगेश सोनी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है|