नारायणपुर में नक्सलियों ने युवक की गला रेतकर कर दी हत्या,शव के साथ सड़क पर फेंका पर्चा
नारायणपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. ओरछा थाना अंतर्गत नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गला रेतकर की हत्या कर दी है. हत्या के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया और शव के पास पर्चे भी फेंके हैं. नक्सलियों ने युवक की हत्या पुलिस मुखबीरी के शक में की है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने कोहकमेटा थाना क्षेत्र के नेलंगुर गांव का रहने वाले सन्नू उसेंडी (उम्र 30 वर्ष) की बेरहमी से हत्या की है. मृतक वर्तमान में वर्तमान में बांस शिल्प कॉलोनी नारायणपुर में रहता था. बीते दिनों वह अपने गांव नेलंगुर गया हुआ था. नक्सलियों को जब सन्नू उसेंडी के गांव में आने की सूचना मिली तो उसे गांव से उठा लिया. इसके बाद बीते दिन रविवार को गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद नक्सली ओरछा के बटुमपारा चौक में फेंककर चले गए और पर्चे भी फेंके. पर्चे में नक्सलियों ने युवक पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए मौत की सजा देने की बात लिखी है.