Ashoka Biriyani Restaurant : विवादों में फिर आया अशोका बिरयानी, शाकाहारी भोजन में निकला मांस का टुकड़ा

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित अशोका बिरियानी रेस्टोरेंट फिर एक बार बवाल मच गया। बीते शुक्रवार को एक ग्राहक की शाकाहारी थानी में मांस का टुकड़ा निकलने की शिकायत की गई है। वहीं होटल स्टॉफ इस बात से इंकार कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार दोपहर अशोका बिरियानी के मोहबा बाजार स्थित ब्रांच में दुर्ग के रहने वाले टिकेंद्र कुमार और केसरीनंदन साहू लंच करने पहुंचे थे तथा उन्होंने खाने में वेज पुलाव,रोटी तथा पालक मटर का आर्डर किया था। खाना खाने के दौरान उनकी पालक की सब्जी में एक मांस का टूकड़ा मिला।
जिसके बाद होटल स्टॉफ से इसकी शिकायत की गई तो युवकों की प्लेट हटा दी गई। तथा युवकों के द्वारा विरोध जताने पर अशोका बिरियानी के ब्रांच मैनेजर ने इन आरोपों को नकार दिया है। साथ ही दावा किया कि मांस का टुकड़ा उनके किचन से नहीं आया है। बाद में इस मामले में युवकों ने नाराजगी जताई तो प्रबंधन ने उन्हें माफी मांगने का आश्वासन दिया। लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी उनसे माफी नहीं मांगी। न तो खाने का बिल दिया।