राज्य स्थापना के 22 साल पूरे होने पर CM भूपेश ने कहा- अब छ्त्तीसगढ़ को इस नाम से भी पुकार सकते हैं
रायपुर : CM भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश के दौरे से लौट आए हैं। छत्तीसगढ़ वापस लौटने के बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में बेहतर माहौल है। सीएम जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि “सीएम जयराम ठाकुर ने आपसे कई वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि यह समय है कि आप जयराम को ‘जय राम’ करें और राज्य में कांग्रेस की सरकार लाएं।” बता दें कि हिमाचल में चुनाव को प्रत्याशी घोषित हो गए हैं। साथ ही नामांकन पत्र भी जमा हो चुके हैं। राज्य स्थापना के 22 साल पूरा होने पर कहा कि अब छत्तीसगढ़ को नौजवान छत्तीसगढ़ भी कह सकते हैं। हम रोजगार, शिक्षा, संस्कृति को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। प्रदेश देश के अग्रणी राज्य में जल्द शामिल होगा।
बता दें कि कल से राज्योत्सव, आदिवासी नृत्य महोत्सव की शुरुआत होगी। इसे लेकर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत निरीक्षण करने साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे।
संस्कृति विभाग के अफसरों के साथ चर्चा की।