इस वजह से टल सकता है छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार, अगले हफ्ते हो सकती है निगम-मण्डलों की घोषणा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की राज्यपाल और दिल्ली दौरे से छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल की अटकलें काफी तेज हो गयी हैं। मीडिया से लेकर राजनीतिक हल्कों में हर जगह मंत्रिमंडल के खाली पड़े दो पदों के लिए तोड़जोड़ चल रही है। राजनीतिक ,जातिगत, क्षेत्रवार और अलग-अलग मापदण्डों पर संभावनाओं के घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं।
इस बीच इनक्वेस्ट मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात सामान्य शिष्टाचार मुलाकातें थीं । मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई देना चाहते थे , लेकिन उनकी व्यस्तताओं के कारण सत्र के दौरान ही मुलाकात का समय मिल पाया। वैसे भी सत्र के आसपास प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण लोगों से संसद में मिलना ही पसंद करते हैं।
सूत्रों के अनुसार इस बीच निगम मण्डल को लेकर भाजपा के प्रदेश स्तरीय संगठन के प्रमुख लोगों की बैठकें हो चुकी हैं और लगभग 10-12 निगम मण्डलों में नियुक्तियों को लेकर नाम फाइनल हो गए हैं। नामों को लेकर इतनी गोपनीयता बरती जा रही है कि संगठन के बड़े-बड़े नेता ये बताने ही स्थिति में नहीं है कि कौन-कौन से नाम फाइनल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक निगम-मण्डलों के नामों की घोषणा हो सकती है। हालांकि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि निगम-मण्डलों में नियुक्तियां भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा के बाद ही होंगीं।