BIG BREAKING : CBI की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी

नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में अचानक तबीयत बेहद बिगड़ गई, जिससे वहां मौजूद सीबीआई अधिकारियों के भी होश उड़ गए. पता चला कि सीएम केजरीवाल का शुगर लेवर काफी कम हो गया है, जिसके बाद तुरंत उन्हें दूसरे रूम में ले जाया गया.
दरअसल सीबीआई ने बुधवार सुबह सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में न्यायाधीश अमिताभ रावत के सामने पेश किया था. सीबीआई ने कोर्ट से सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.
इस दौरान केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए. उन्होंने इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कई दलीलें भी दीं, लेकिन कोर्ट में उनकी एक न चली.
इस बीच सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी उनसे मिलने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी. यहां सीबीआई सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए जरूरी कागजी कार्यवाही कर ही रही थी कि तभी सीएम केजरीवाल की अचानक तबियत बिगड़ने लगी. फिर आनन-फानन में उन्हें दूसरे कमरे में ले जाया गया.
बता दें कि इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी थी, जिसे ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी. इसके बाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर सवाल उठाते जमानत रद्द कर दी. सीएम केजरीवाल की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होने वाली थी. हालांकि हाईकोर्ट के कल के आदेश के बाद उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली. केजरीवाल की ओर से पेश सीनियर वकील अभिषेक सिंघवी ने बेंच से कहा कि चूंकि हाईकोर्ट ने 25 जून को विस्तृत आदेश पारित किया है, तो वह ठोस अपील दायर करना चाहेंगे.