हजारीबाग में ‘हॉरर’ किलिंग : प्रेमी जोड़े की हत्या कर लाश जलाया, परिवार पर शक, जांच में जुटी पुलिस
रांची। झारखण्ड के हजारी बाग़ में एक दंपत्ति की हत्या का मामला सामने आया है, जहा उनको मारने के बाद उनकी लाशों को गुप्त तरीके से जला दिया गया। आपको बता दें कि, झारखण्ड के रहने वाले एक दंपत्ति की कोचिंग जाते वक्त ये हत्या की वारदात हुई जिसका पता हत्या के लगभग 6 दिनों बाद चला। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को राहुल मेहता के पिता ईश्वर मेहता, भाई बबलू मेहता,और ड्राइवर सहित और भी छः लोगो को हिरासत में लिया है। वही घटना से जुड़े अन्य लोगो से पुलिस पूछताछ में लगी है।
हजारीबाग जिले के इचाक थाना के कुरहा गांव के अन्तर्गत का ये मामला सामने आया है। जहां हजारी बाग़ के निवासी राहुल मेहता ने यूपी के रहने वाली पूजा यादव से कोर्ट में लव मैरिज की थी। दोनों दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, जहां वे दोनों मिले और दोनों की दोस्ती हो गयी बाद में ये दोस्ती प्यार में बदली, और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया। जिसके बाद राहुल अपनी पत्नी को लेकर इचाक आ गया। उसके घर वालो को ये इंटरकास्ट मरीज मंजूर नहीं था जिसको लेकर दोनों की फैमिली वालों के बिच विवाद चल रहा था। शादी के बाद राहुल और पूजा ने मिलकर कोचिंग क्लास शुरू किया, जिसे वे दोनों मिल कर चलाते थे।
16 जुन को जब स्टूडेंट कोचिंग पहुंचे तो दोनों मौजूद नहीं थे, दोनों के मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहे थे।इसी दौरान कुरहा गांव में लोगो को श्मशान घाट पर दो लाशें जलाए जाने के सबूत मिले तो इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इधर लापता दंपति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को छात्रों और स्थानीय लोगों ने इचाक बाजार बंद करा दिया।
जिसके बाद शुक्रवार को ही आजमगढ़ से इचाक पहुंचे पूजा यादव के पिता राम मूरत यादव और उसके परिवार वालों ने इचाक पहुंचकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने राहुल मेहता और पूजा यादव की हत्या की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। फोरेंसिक टीम ने कोचिंग संचालक दंपति के आवास और श्मशान घाट से कई सैंपल जुटाए गए है। पुलिस के मुताबिक ये सव राहुल और पूजा के थे या नहीं जांचने के लिए उनकी अस्थियों को फोरेंसिक टेस्ट के लिए भेज दिया गया है और अन्य जो लोग है उनसे पूछताछ की जा रही है।