BilaspurChhattisgarh
		
	
	
Police Transfer :- जिले में निरीक्षकों का हुआ तबादला…कई थानेदारों को किया गया इधर से उधर

बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले में पदस्थ 13 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है, जिसमें कई थानेदारों के नाम लिस्ट में शामिल है आदेश के अनुसार जिले के ज्यादातर थानों में प्रभारियों को बदला गया है.

जिनमें सिटी कोतवाली, सिरगिट्टी, तखतपुर, रतनपुर, कोटा, चकरभाठा तारबाहर, कोनी, सकरी सहित बेलगहना चौकी शामिल है।
 
				 
					


