Kawardha
गर्मी ने ली एक और जान, कवर्धा में गला सूखने की वजह से हुई युवक की मौत, अब तक छत्तीसगढ़ में छह मौतें

कवर्धा। देश भर में इन दिनों गर्मी का प्रकोप है. भीषण गर्मी और लू लगने से देश में कई लोगों की जान चली गई है. वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक गर्मी से छह लोगों की मौत हो गई। कवर्धा जिले में इन दिनों सूरज आग उगल रहा है,
जिसका जानलेवा असर नजर आ रहा है. कवर्धा में तेज धूप और भीषण गर्मी की वजह से गला सूखने से एक युवक की जान चली गई. इस तरह से प्रदेश में अब तक गर्मी-लू की वजह से छह लोगों की मौत हो चुकी है.