नाबालिक लड़की एवं उसके परिवार के सदस्यों को अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार…
जांजगीर चाम्पा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण का प्रार्थी ग्राम खेंमडा का निवासी है दिनांक 26.10.22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक पुत्री जो ग्राम सिंधरा में कक्षा 11 वी में अध्ययनरत है को स्कूल आते जाते समय आरोपी योगेश साहू ग्राम कांसा का पीछा कर अश्लील कमेंट करना तथा मोबाईल व्हाॅटसाफ के माघ्यम से पीड़िता के पिता को अश्लील मैसेज भेजकर बदनाम व परेशान करता था। तथा व्हाॅटसाफ के माध्यम से मामले की रिपोर्ट करने पर देख लेने की धमकी दिया है।
आरोपी के भय से प्रार्थी पीड़िता एवं उसका परिवार परेशान है। आरोपी के विरूद्ध प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय एम आर आहिरे (भा.पू.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह एवं एसडीओपी महोदय चन्द्रपुर (डभरा) बी.एस.खुण्टिया के मार्गदर्शन पर मामले की सवेदनशीलत को देखते हुये।
आरोपी को शीध्र गिरफ्तारी के आदेश पर मामले के त्वरित निराकरण कि दशा में मामले में विशेष रूची लेते हुये प्रभारी सायबर सेल सक्ती से आरोपी का मोबाईल नं. का टावर लोकेशन लेकर आज दिनांक 29.10.2022 को 13ः00 बजे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त किया गया।
आरोपी योगेश साहू पिता अनुकराम साहू उम्र 23 साल साकिन कांसा को दिनांक 29.10.2022 को 14ः15 बजे गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि एस एन मिश्रा, आरक्षक दिपेन्द्र मधुकर, राधेश्याम बरेठ, मिटठू बर्मन एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।