अवैध शराब के पर चला पुलिस का बुलडोजर,11 हजार लीटर से ज्यादा शराब हुआ नष्ट…

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए जिले के विभिन्न थानों में रखी शराब पर बुलडोजर कार्यवाई किया। रविवार को करीब 11 हजार 587 लीटर शराब पर पुलिस का बुलडोजर चला। बता दें कि जिले के विभिन्न थानों में सालों से जब्त शराब का जखीरा भरा पड़ा था। जिसे पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में नष्ट करवाया गया। इस मामले में जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर केएल चौहान के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना चौकियों में आबकारी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में सत्यापन करने पश्चात नष्ट किए जाने के निर्देश दिए थे।
शराब को नष्ट करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। नोडल अधिकारी अविनाश ठाकुर, अमित गुप्ता अनुविभागीय दंडाधिकारी बलौदाबाजार, रवि पाठक सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर की मौजूदगी में सालों से जिले के विभिन्न थाना एवं चौकियों में रखी 1001 मामलों में जब्त 11 हजार 587 हजार लीटर देशी, विदेशी और कच्ची शराब को पुलिस कैंप लाहोद में रोलर से नष्ट कर जमींदोज करते हुए शराब को नष्ट किया गया। इस मौके पर सउनि अश्वनी पडवार, प्रधान आरक्षक लीलाधर ध्रुव, मोहित ठाकुर, आरक्षक बबलू राजा कौशिक, आकाश शर्मा एवं थाना एवं चौकी के माल मोहर्रिर मौजूद थे।