सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पीए और घरेलू नौकर गिरफ्तार, ईडी ने बरामद किए 35 करोड़ रुपये कैश

रांची। झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पीए और घरेलू नौकर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ED की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकानों पर छापेमारी की। रेड में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक के घर में 25 करोड रुपए कैश बरामद किए।
ईडी ने राज्य ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं के मामले में छापेमारी की थी। छापेमारी के तहत रांची के एक 2 बेडरूम फ्लैट में छापा मारा। यह फ्लैट कथित तौर पर संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम का है। इस फ्लैट से ईडी ने 32 करोड़ रुपये बरामद किए। वहीं अन्य ठिकानों पर छापेमारी से तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए। इस तरह अब तक कुल 35 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है। वहीं झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने अपनी ओर से कोई भी गलत काम से इनकार किया है।