Lok Sabha Election 2024 : Birbhum से BJP उम्मीदवार Debasish Dhar ने नामांकन रद्द, खटखटाया SC का दरवाजा…
पश्चिम बंगाल की बीरभूम सीट पर सियासी पारा गरम नजर आ रहा है. बीजेपी ने यहां से पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर को अपना प्रत्याशी बनाया था. हालांकि, ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ पेश करने में फेल होने पर देबाशीष का नामांकन रद्द कर दिया गया था. इसके बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि वह इस मामले को देखेंगे.
बता दें कि बीजेपी ने यहां से पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर को अपना प्रत्याशी बनाया है। वरिष्ठ अधिवक्ता ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बीरभूम के लिए बीजेपी उम्मीदवार देबाशीष धर द्वारा दायर याचिका का उल्लेख किया।
देबाशीष का नामांकन जांच दौर के दौरान रद्द कर दिया गया है। याचिका में कहा गया कि आज बीरभूम सीट से नामांकन की आखिरी तारीख है। चीफ जस्टिस ने इस पर कहा कि हम इस मामले को देखेंगे।
देबाशीष धर ने पिछले महीने आईपीएस पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनकी बीजेपी के रास्ते राजनीति में एंट्री हुई थी।