मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बहनों के साथ मिलकर मनाया भाई दूज
रायपुर : प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने परिवार और बहनों के साथ मिलकर भाई दूज के रंग में रंग गए।
पांच दिवसीय पर्व दिवाली को महापर्व माना जाता है. इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है और समापन भाई दूज पर होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज मनाया जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज मनाया जाता है. भैया दूज को भाई-बहन के प्यार और अटूट बंधन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन भाई अपनी बहनों के घर जा कर तिलक करवाते हैं और भोजन करते हैं.
जिसके बाद अपनी प्यारी बहन को उपहार भी देते हैं. बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. आज के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बना हुआ है. आज के दिन की शुरुआत आप अपने भाई-बहनों को खास शुभकामना संदेश भेज कर भी कर सकते हैं.