जानें अपने शहर का भाव , तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के रेट
रायपुर। देश में पेट्रोल डीजल के दामों को हर रोज कंपनियों द्वारा अपडेट किया जाता है। आज 19 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई है। हालांकि नई कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। बीते 2 दिन से कच्चे तेल की कीमतों में मामूली कमी देखी गई थी। लेकिन अब एक बार फिर कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। कच्चे तेल ने 90 डॉलर के पर छलांग मार दी है।
महानगरों में क्या है पेट्रोल की कीमत?
नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है।
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 87.62 रुपये है। वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये है। कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है और चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
बात करें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कि तो आज पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपये प्रति लीटर है। पिछले 10 दिन में रायपुर में पेट्रोल की कीमतें 100.70 रुपये प्रति लीटर से 100.25 रुपये प्रति लीटर हुई हैं। अगर हम पिछले महीने की कीमत की तुलना आज की कीमत से करें तो दाम में 0.45 फीसदी की कमी हुई है।
वहीं डीज़ल की कीमत 93.64 रुपये प्रति लीटर है। एक दिन पहले 18-04-2024 तारीख को भी रायपुर में डीज़ल की कीमत 93.64 रुपये प्रति लीटर ही थी। यानी कल से लेकर अब तक रायपुर में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।