BREAKING: अनवर ढेबर के बाद अब ऐजाज ढेबर पर लटक रही गिरफ्तारी की गाज…
रायपुर। शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू एसीबी ने आज भी अनवर ढेबर और उनसे जुड़े लोगों के छह ठिकानों पर छापा मार कार्यवाई की। इस दौरान टीम ने कई दस्तावेज जब्त किए. ईओडब्ल्यू व एसीबी के अधिकारी दस्तावेज का परीक्षण कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू के 16 अधिकारी सुरक्षा बल के साथ तड़के 6 बजे होटल वेनिंगटन कोर्ट के अलावा पेंशनबाड़ा स्थित महापौर एजाज ढेबर, अख्तर ढेबर, अनवर ढेबर और जुनैद ढेबर के घर दबिश दी थी। बताया जा रहा है कि शराब घोटाला मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी से पूछताछ के बाद सभी आरोपियों के बयान के आधार पर अगर महापौर एजाज ढेबर का नाम निकलकर सामने आता है तो शराब घोटाले मामलें में महापौर एजाज ढेबर की गिरफ्तारी संभव है। जिसकी वजह से आज EOW -ACB ने सभी ढेबर ब्रदर्स के घरों और होटलों में छापे मारे है। वही जानकारी मिली है कि शराब घोटाले मामलें के बाकी कई आरोपी हैदराबाद और तेलंगाना में छिपे होने की संभावना है।