इंटीरियर डिजाइनर युवक की रायपुर में सड़क दुर्घटना में मौत, 30 दिन बाद होने वाली थी शादी…
कोरबा। जिस घर में शादी पर शहनाई बजने वाली थी, वहां अब शोक का माहौल है। दरअसल जिस युवक की सगाई के साथ विवाह की तिथि निर्धारित हो गई थी, उसकी रायपुर में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
एसईसीएल दीपका निवासी व गेवरा परियोजना में फोरमेन के पद पर पदस्थ हरिश्चचंद्र वर्मा का पुत्र भीष्म कुमार वर्मा उर्फ शंटी 27 वर्ष पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है। रायपुर के पास चंद्रखुरी के रहने वाले वर्मा इन दिनों गांव में घर बना रहे हैं। निर्माण कार्य के देखरेख के लिए भीष्म अपनी बाइक से सुबह चार बजे चंद्रखुरी जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।
रायपुर के विधानसभा क्षेत्र में हुई इस घटना में गंभीर रूप से चोट लगने पर भीष्म की स्थल पर ही मृत्यु हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारीडायल 112 व पुलिस को दी। स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से मिले आईडी कार्ड से उसकी पहचान की और स्वजनों को फोन किया। सूचना मिलते ही स्वजन रायपुर पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को लिया।
बताया जा रहा है कि 25 अप्रैल को मृतक भीष्म की शादी होने वाली थी, सगाई कार्यक्रम हो चुका है और शादी की तैयारी स्वजन कर रहे थे। युवक शीघ्र दीपका स्थित घर आने वाला था। पूरा परिवार शादी को लेकर बेहद खुश था, लेकिन इस घटना के बाद परिवार पूरी तरह से टूट गया है। स्वजनों ने बताया कि भीष्म दो भाइयों में सबसे छोटा था। बचपन से ही पढ़ने-लिखने में होशियार था। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार गुरुवार की शाम गृह ग्राम चंदखुरी में किया गया।