छत्तीसगढ़ के लाखों मजदूरों को साय सरकार की बड़ी सौगात, निःशुल्क मिलेगी ये सुविधा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लाखों मजदूरों को साय सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्य की साय सरकार अब सभी दाल भात केंद्रों को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। इसके मुताबिक, अब मजदूरों को निशुल्क भरपेट खाना मिलेगा। बता दें कि पहले मजदूरों को 5 रुपए का भुगतान करना होता था। लेकिन, अब इन्हे निशुल्क भरपेट खाना मिलेगा।

उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया, कि सरकार प्रति प्लेट 52 रुपए का भुगतान कर रही है। अब मजदूरों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। मंत्री लखन लाल देवांगन कहा, कि कांग्रेस सरकार में योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।
रमन सरकार के समय प्रति मजदुर 15 रुपये का भुगतान होता था, जिसे भूपेश सरकार ने बढ़ाकर 52 रुपए किया, फिर भी अधिकांश केंद्रो में मजदूरों को खाना नहीं मिला। इस वजह से अब ये निर्णय लिया गया है। वहीं अब जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।