बैडमिंटन प्रतियोगिता: महिला वर्ग में मधुरम् तो पुरूष वर्ग में सुंदरम ने किया कब्जा़…
टी. टी. में शिवम एवं मधुरम् ने मारी बाज़ी...
बिलासपुर। खेल महोत्सव के चौथे दिन आज सुबह बैडमिंटन का फायनल मैच खेला गया। महिला वर्ग का फायनल मैच मधुरम व सुन्दरम के बीच खेला गया जिसमें मधुरम की उषा किरण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्यम की अपर्णा को हराया वहीं मधुरम की दुर्गा वर्मा ने सत्यम के मेघा सोनटेके को शिकस्त देते हुए फायनल में अपने निकेतन का कब्जा़ जमा लिया। वहीं बैडमिंटन पुरूष वर्ग का मैच बहुत ही रोमांचक रहा। प्रथम मैच में मधुरम के सोमित कश्यप को सुन्दरम के रामगोपाल पटेल ने पटखनी दी।
रामगोपाल ने पहला सेट 21-19 अंक से जीता वहीं दूसरा सेट सौमित कश्यप ने अपना जौहर दिखाते हुए 21-18 से जीत लिया परन्तु तीसरे और अंतिम सेट में रामगोपाल पटेल ने शानदार वापसी करते हुए 21-17 से मैच अपने नाम कर लिया वहीं दूसरे मैच में पूर्व बैडमिंटन विजेता गौरव विश्वकर्मा सुन्दरम की ओर से खेलते हुए अपने विपक्षी मधुरम के प्रहलाद टण्डन को करारी हार का स्वाद चखाया और पुरूष वर्ग फायनल को अपने निकेतन के नाम कर लिया।
द्वितीय प्रहर में टेबल टेनिस महिला व पुरूष वर्ग का मैच खेला गया जिसमें महिला वर्ग से खेलते हुए सत्यम निकेतन की नंदनी एवं बेबी सुशीला प्रधान दोनो ही आसान सा मैच में 2-0 से सुंदरम निकेतन को करारी शिकस्त देते हुए फायनल अपने नाम किया वहीं पुरूष वर्ग में शिवम के दीपक गुप्ता ने आसानी से मैच को अपने कब्जे में किया परन्तु पुरूष वर्ग के प्रथम रोमांचक मैच में मधुरम के साकेत पाणिग्राही सधे हुए खेल का प्रदर्शन करते हुए शिवम के उमेश कौशिक को हरा दिया इस तरह फायनल के लिए तीसरा मैच खेलाया गया जिसमें मधुरम ने जीत कर फायनल अपने कब्जे में कर लिया। आज का बैडमिंटन को सम्पन्न कराने में व्यायाम निदेशक सुनील राव, सुभाष त्रिपाठी, अमित तिवारी, महेश शर्मा, स्वर्णिम शुक्ला, डॉ. ए. के. पोद्दार खेल समन्वयक करीम खान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विशेष प्रायोजित मैच में गौरव ने दिखाया अपना जौहर...
मैच के अंत में अध्ययन संस्थान के टेबल टेनिस के स्टार खिलाड़ियों का एक विशेष प्रायोजित मैच का आयोजन गौरव विश्वकर्मा व अश्विनी तिवारी के बीच किया गया। इस शानदार मैच को देखकर दर्शक दीर्घा रोमांचित हो गई। इस रोमांचकारी मैच में गौरव विश्वकर्मा ने अश्विनी तिवारी को 2-0 से हराकर खूब तालियाँ बटोरी।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रशिक्षार्थी संतोष तम्बोली, संतोष आर्य यादव, हरनाराण चन्द्रा, नरेन्द्र यादव, जयशंकर तिवारी, , तेजेश्वर, गुलशन, गिरिजा सूर्यवंशी,प्रतिभा भगत, रेखा बखला, ममता सिंह,उद्धप कर्ष, विनय सारथी, योगेंद्र पयासी, युवनाश यादव, नंदलाल शास्त्री, प्रहलाद टंडन, उमेश कौशिक, रेणुका, आरती राय, सुधा पटेल, संध्या तिवारी, नंदकुमारी प्रधान,राकेश साय, अभय, शेख करीम विनय ठाकुर आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
वहीं आज के मैच में श्रीमती अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा, डॉ. अजीता मिश्रा, श्रीमती प्रीति तिवारी, डॉ. ए. के. पोद्दार, डॉ. रजनी यादव, करीम खान, डॉ. सलीम जावेद, डॉ. गीता जायसवाल, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र, पवन कुमार पाण्डेय, श्रीमती सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर, आदि आचार्य वृंद विशेष रूप से उपस्थित रहें। इसकी जानकारी महाविद्यालय के खेल प्रभारी एंव खेल समन्वयक करीम खान ने दी।