खेल रंग में रंगा उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान…
सोमवार को होगा महाविद्यालयीन खेल महोत्सव का आगाज...
बिलासपुर। इन दिनों उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान का खेल परिसर सुबह होते ही खिलाड़ियों के जोश से है। हर एक खिलाड़ी कॉलेज कलर (चैंपियन) हासिल करने पूरे दमखम से प्रेक्टिस करने में लगे है। विदित हो कि महाविद्यालय के परंपरानुसार इस वर्ष भी प्राचार्य प्रोफेसर मनोज सिंह के संरक्षण में वार्षिक क्रीड़ा का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ व्हालीबाल मैच के साथ सोमवार 8 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से होगा। पूरा खेल महोत्सव दो सोपानों में सम्पन्न होगी।
प्रथम सोपान में समस्त टीम-गेम को रखा गया है जो 8 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 जनवरी तक चलेगी। ज्ञात हो कि इस खेल महोत्सव में बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों को पारंपरिक तरीके से चार निकेतन (सत्यम, शिवम, सुन्दरम और मधुरम) में विभाजित किया गया है। वहीं इस वर्ष खेल महोत्सव में टीम-गेम के लिए व्हालीबाल, बैडमिण्टन, खो-खो, और टेबल टेनिस सभी महिला व पुरूष वर्ग के लिए तथा क्रिकेट पुरूष वर्ग को शामिल किया गया है। प्रत्येक मैच के विजेता निकेतन को 5 अंक और उपविजेता निकेतन को 3 अंक प्रदान किया जाता है।
खेल के सफल संचालन के लिए आवश्यक समिति का निर्माण करते हुए सभी अध्यापक गणों को पृथक पृथक खेलों के लिए मेंटर का जिम्मा सौंपा गया है। इस कड़ी में व्हालीबाल टीमों के लिए मेन्टर श्रीमती रश्मि पाण्डेय, डॉ महालक्ष्मी, श्रीमती प्रीति तिवारी, सौरभ सक्सेना, श्रीमती वंदना रोहिल्ला, डॉ विद्याभूषण शर्मा, पवन पाण्डेय, सुश्री आशा बनाफर व श्रीमती निधि शर्मा को बनाया गया है ऐसे ही खो-खो के टीमों को डॉ विद्याभूषण शर्मा, डॉ. संजय एम.आयदे, सुश्री छाया शर्मा, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र, अभिषेक शर्मा, डॉ.सलीम जावेद, डॉ. गीता जायसवाल सम्हालेंगे।
इसी तरह डॉ.ए.के.पोद्दार, डॉ.व्ही.बी.रमणाराव, सुश्री आशा बनाफर, श्रीमती नीला चौधरी, श्री एन एम रिज़वी, श्रीमती सोनल जैन को टेबल टेनिस टीम के मेंटर की जिम्मेवारी सौंपी गई तो बैडमिंटन टीम का भार अभिषेक शर्मा, डॉ.अजीता मिश्रा, डॉ.रजनी यादव, श्रीमती अंजना अग्रवाल, श्रीमती रश्मि पाण्डेय,पवन पाण्डेय, तथा दुष्यंत चतुर्वेदी पर है जबकि सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट के टीमों का कमान डॉ.सलीम जावेद, डॉ.डी.के.जैन, अभिषेक शर्मा, डॉ विद्याभूषण शर्मा और श्री पवन पाण्डेय सम्हालेंगे साथ ही रोप जंप टीमों की जवाबदारी डॉ.गीता जायसवाल, डा अजीता मिश्रा, श्रीमती प्रीति तिवारी, डॉ. रजनी यादव, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र, श्रीमती वंदना रोहिल्ला और श्रीमती संतोषी फर्वी को दी गई है।
वहीं करीम खान को खेल संयोजक बनाते हुए उनके साथ अभिषेक शर्मा, डॉ. सलीम जावेद एवं डॉ. विद्याभूषण शर्मा को संयुक्त रूप से क्रीड़ांगन व्यवस्था व खेल निर्णायकों की व्यवस्था करने की जवाबदारी दी गई है।
गत वर्ष महावीर बने थे कॉलेज कलर (चैंपियन)...
सत्र 2022-23 में इस महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर महाबीर ने कॉलेज कलर (चैंपियन) का गौरव प्राप्त किया था वहीं सुन्दरम निकेतन सर्वाधिक अंक अर्जित कर शिखर को हासिल किया था। इस ट्राफी के लिए सभी टीम के खिलाड़ी अपनी पूरी जोर आजमाईश लगा रहा हैं, इनका उत्साह इनके प्रेक्टिस में ही झलक रहा है, ऐसे में मुकाबला जबरदस्त होने के आसार है। अब देखना होगा कि इस वर्ष किसके माथे पर होगा ताज ? इस पूरे आयोजन की जानकारी क्रीड़ा प्रभारी करीम खान ने दी।