पूर्व कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप कहा, TS सिंहदेव के कारण हारे चुनाव, PCC प्रभारी सचिव ने मुझसे पैसा लिया…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आए चुनाव परिणाम के बाद एक तरफ जहां कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा तो वहीं अब एक एक कार कांग्रेस के कई दिग्गज नेता एक दूसरे पर ही हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं, बता दें कि चुनाव खत्म होने के बाद मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक विनय जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है।
पूर्व कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने PCC प्रभारी सचिव चंदन यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि मुझसे पैसा लिया गया। वहीं जायसवाल ने कहा कि TS सिंहदेव के कारण चुनाव हारे हैं। बता दें कि विनय जायसवाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रहे हैं। लेकिन, इस बार कांग्रेस पार्टी ने विनय जायसवाल का टिकट काट दिया और उनकी जगह रमेश सिंह को टिकट दिया गया।
टिकट कटने पर पूर्व विधायक विनय जायसवाल का दर्द तो छलका ही था। वहीं, उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार का जिम्मेदार छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को ठहराया है। इतना ही नहीं, PCC प्रभारी सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि PCC प्रभारी सचिव चंदन यादव ने मुझसे पैसा लिया है।