Chhattisgarh
गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
राजनांदगांव। जिले में आगजनी की घटना हुई है. कमला कॉलेज रोड स्थित एक दुकान में शनिवार को गैस सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। यहां एक के बाद एक दो गैस सिलेंडर फैट गए.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना का कारन स्पष्ट नहीं है. पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गई है.
बता दें, शहर के कमला सिहारी कॉलेज के पास एक गुमटीनुमा दुकान में गैस सिलेंडर फट गया। मिली जानकारी के अनुसार, बीते शाम करीब 6:15 बजे एक के बाद एक करीब छह सिलेंडर फट गए.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. घटना का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना में कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।