PM Modi In CG : फिर छत्तीसगढ़ में गरजेंगे पीएम मोदी…आम सभा को करेंगे संबोधित

CG Election 2023: चार महीने के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी सातवीं बार आज यानी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वे मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के जमकुही में सुबह 11 से 11:40 बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मुंगेली पहुंचकर सभास्थल का जायजा लिया है। दूसरी ओर पीएम के इस प्रवास ने भाजपा नेताओं को चिंता में डाल दिया है। क्योंकि दिवाली के दूसरे दिन उनके आने पर सभाओं में भीड़ जुटाना चुनौती होगी। हालांकि बीजेपी इसके लिए जी जान से लगी है।
प्रधानमंत्री आम सभा में मुंगेली, लोरमी, तखतपुर, बिल्हा, और नवागढ़ के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे। मुंगेली विधानसभा से पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, तखतपुर विधानसभा से धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधानसभा से धरमलाल कौशिक, और नवागढ़ विधानसभा से दयालदास बघेल चुनावी मैदान में हैं।