Chhattisgarh
		
	
	
Chhattisgarh : राज्य स्थापना दिवस आज : सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में रहेगा अवकाश

रायपुर। राज्य स्थापना दिवस की छुट्टी घोषित कर दी गई है, सभी सरकारी दफ्तरों के लिए 1 दिन के स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है।
बता दें कि एक नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य को मध्यप्रदेश से अलग करके राज्य का दर्जा दिया गया था, इस बार छत्तीसगढ़ अपना 23वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है।स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि राज्य के लिए सभी ने जो मिलकर सपने देखे हैं, उसे पूर्ण करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें एवं प्रदेश और देश की प्रगति में सहभागी बनें।
 
				 
					


