110 का दारू 120 में, अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना जवाब…

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर शराब की कीमतों में उछाल देखने को मिली है। घबराइए मत जनाब यह उछाल किसी शराब दुकान से नही बल्कि अवैध रूप से संचालित हो रहे चखना दुकान से किया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में संचालित हो रहे चखना दुकान अवैध हैं। जानकारी के अनुसार इन्हे किसी भी प्रकार का कोई भी लाइसेंस नही दिया जाता है फिर भी आबकारी विभाग इन चखना दुकानो पर किसी भी प्रकार का कोई भी कार्यवई नही करती हैं।

वहीं आज विजयदशमी के पावन अवसर पर आबकारी अधिकारी जेबा खान के सर्कल एरिया वाले दुकान गंज भट्टी (गंज शराब दुकान) में अवैध रूप से संचालित चखना दुकान से 110 रुपए का मसाला शराब 120 में बेचा जा रहा है। वहीं जब नेशन अपडेट की टीम ने फोन पर अधिकारी जी से संपर्क कर अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब के संबंध में कार्रवाई की मांग की तो अधिकारी जी ने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए राउंड पर होने की बात कही।
अगर इन अवैध चकना दुकान संचालकों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती तो इनके हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जाएंगे। वही अब बड़ा सवाल यह है कि क्या चखना दुकान संचालकों को विभाग से कोई परमिशन मिला हुआ है शराब बेचने का…? अगर नहीं तो आबकारी विभाग के अधिकारी क्यों इन चकना दुकानो पर कार्रवाई कर रहे।