राजनांदगाव से जेसीसी जे प्रत्याशी का नामांकन निरस्त, कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा

राजनांदगाव: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे से राजनांदगाव के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। प्रत्याशी शमशुल आलम का नामांकन निरस्त होने के बाद कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
बता दें कि जनता कांग्रेस छहत्तीसगढ़ ने शमशुल आलम को राजनांदगाव से प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद अब उनका नामांकन निरस्त होने बाद जेसीसी जे के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यलय में जमकर हंगामा मचाया। मिली जानकारी के अनुसार प्रत्याशी के आवेदन पत्र पर प्रस्तावक का दस्तखत नहीं होने के कारण जेसीसी प्रत्याशी शमशुल आलम का नामांकन निरस्त किया गया है।जनता कांग्रेस छहत्तीसगढ़ ने कल शुक्रवार को 16 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। यहां देखें जेसीसीजे प्रत्याशियों की पहली सूचीपंडरिया से रवि चंद्रवंशीकवर्धा से सुनील केसरवानीखैरागढ़ से लक्की कंवर नेतामडोंगरगढ़ से लोकनाथ भारतीराजनंदगांव से शमशुल आलमडोंगरगांव से मुकेश साहूखुज्जी से विनोद पुराममोहला-मानपुर से नागेश पुरामकोंडागांव से शंकर नेतामनारायणपुर से बलिराम कचलामबस्तर से सोनसाय कश्यपजगदलपुर से नवनीत चांदचित्रकोट से भरत कश्यपदंतेवाड़ा से बेला तेलामबीजापुर से रामधर जुर्रीकोंटा से देवेंद्र तेलाम