BREAKING : छत्तीसगढ़ राज्य का नया नक्शा जारी…
रायपुर : 22 वर्ष पहले मध्यप्रदेश से विभाजित होकर बने छत्तीसगढ़ राज्य का नया नक्शा जारी किया गया है। देश का यह 27 वां राज्य पिछले पौने चार सालों में 33 जिलों का हो गया है। कांग्रेस सरकार ने 6 नए जिले बनाये है, जिससे प्रदेश में अब 33 जिले, 108 अनुविभाग और 227 तहसील हो चुके है| इस पौने चार वर्षों में प्रदेश को 6 नए, 19 अनुविभाग और 77 तहसील मिले है|
मुख्यमंत्री बघेल का कहना है कि राज्य में नवगठित जिलों से विकास की नई रोशनी आएगी। लोगों तक विकास के लिए तैयार की गई योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचेगा। प्रशासनिक विकेंद्रीकरण जनआकांक्षाओं की पूर्ति के साथ-साथ पिछड़े और अविकसित क्षेत्रों को भी विकास की बराबरी में आने का मौका मिलेगा।
बघेल ने 10 फरवरी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का उद्घाटन किया गया। साल 2022 में पांच और नए जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और सक्ती का शुभारंभ हुआ। इसके अलावा 77 नए तहसील और 19 अनुविभाग बनाए गए हैं। इन सभी स्थानों पर तहसीलदारों, अनुविभागीय अधिकारियों की पदस्थापना भी हो चुकी है।