ChhattisgarhSukma
BREAKING : नक्सलियों के मंसूबे पर जवानों ने फेरा पानी…दो IED बरामद कर किया नष्ट

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया हैं। बता दें कि सुरक्षा कर्मी के जवानों ने बरामद दो IED बमों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया है।
बताया जा रहा है कि, जिला सुरक्षा बल के कैंप बड़ेसेट्टी एवं चिंतलनार से डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और जिला बल के जवान संयुक्त रूप से नक्सल अभियान पर निकले थे।इस दौरान बगड़ेगुड़ा और इत्तापारा के समीप नक्सलियों द्वारा जवानों को हानि पहुंचाने की नियत से लगाए गए दो IED बम बरामद किए गए। इसके बाद जवानों ने सुरक्षा पैमानों का पालन करते हुए पूर्ण सतर्कता के साथ मौके पर ही IED विस्फोट कर नष्ट कर दिया है।