शराब दुकानों की दादागिरी, पैसे लिया लेकिन दारू नही दिया…

रायपुर। इन दिनों राजधानी रायपुर में शराब से संबंधित मामले काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। फिर चाहे वह आबकारी विभाग के जीजा साले का मामला हो या फिर ओवर रेटिंग का। हालांकि नए आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा ने जब से पदभार ग्रहण किया है तब से ही राजधानी रायपुर में ओवर रेटिंग की सांसे थम गई है। लेकिन समय समय पर ओवर रेटिंग सक्रिय होता है। और अधिकारीयों के साथ साथ सभी का जेब भी गर्म कर जाता है।
लेकिन आज का मामला ओवर रेटिंग से जुड़ा नही है। आज का मामला तो यह है कि राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती शराब दुकान में कार्यरत सेल्समैन व कर्मचारियों द्वारा एक नहीं दो नहीं बल्कि दर्जन भर से ज्यादा लोगों से पैसे ले लिए गए और बाद में उन्हें शराब नही दिया गया।
बात पुरानी बस्ती के शराब दुकान की ही नहीं है बल्कि ऐसा ही कृत्य उरला के शराब दुकान की है जहां शराब खरीदने आए शराब प्रेमियों से भीड़ का फायदा उठाकर पैसे तो ले लिए लेकिन उन्हें शराब नही दिए गए।
बता दें कि शराब दुकान संचालकों द्वारा ओवर रेटिंग बंद होने के बाद यह नया तरीका निकाला गया है। जिससे दुकान संचालकों की रोजाना अच्छी खासी कमाई हो रही है। वहीं जानकारी के अनुसार शराब दुकानों में समयानुसार शराब की ओवर रेटिंग भी की जा रही है।