सिलिकान सिटी में कचरे के ढेर में रोती मिली नवजात, तेज धूप व घास से हुए जख्म

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रविवार को नवजात मिली। वह सिलिकान सिटी में एक तरफ कचरे में पड़ी हुई थी। तेज धूप और घास से उसके शरीर में जख्म हो गए थे। चींटिया लग गई थीं। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एसीपी रुबिना मिजवानी के अनुसार, सिलिकान सिटी के रहवासियों ने सूचना दी थी कि तीन दिन की बच्ची मिली है। रहवासी विकास राठौड़ और अनिल प्रजापति ने बताया कि लोग स्वयं उसे अस्पताल लेकर गए और भर्ती करवाया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही पुलिस
डाक्टर ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। वह एक दिन की है। उसका तीन दिन तक भूखे रहना संभव नहीं है। पुलिस टाउनशिप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है। इसके पहले भी सिलिकान सिटी में डस्टबिन में नवजात मिल चुका है