ChhattisgarhEntertainmentRaipur
		
	
	
छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बॉलीवुड के इस महानायक को पहनाया राजकीय गमछा, प्रदेश आने का दिया न्योता

छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने मुंबई में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से आज शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने बच्चन को राजकीय गमछा पहनाकर उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से रायपुर आने का न्योता भी दिया। इस मुलाकात में प्रदेश सरकार की फिल्म नीति पर चर्चा हुई। बघेल सरकार की अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार लगातार आ रहे हैं। अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर अक्षय कुमार रायगढ़ में कई दिनों तक रहे। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार के फिल्म पॉलिसी के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने मुंबई में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात की।
 
				 
					


