नई दिल्ली : देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस को लंबी जद्दोजहद, उठापटक के बाद आखिरकार आज मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में नया अध्यक्ष मिल ही गया. सीताराम केसरी के 24 साल बाद कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खरगे के रूप में पहला गैर गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मिला है. 80 साल के खडगे ने शशि थरूर को बड़े अंतर से अध्यक्ष चुनाव में पराजित किया है.
हालांकि चुनाव से पहले ही माना जा रहा था कि खड़गे आसानी से चुनाव जीत जाएंगे. उन्हें गांधी परिवार का पूरा साथ था. खड़गे को 7, 897 वोट मिले जबकि थरूर को महज 1,072 वोट ही मिले. 416 वोट अमान्य करार दिए गए। कुल 9,385 वोट पड़े थे.