घटिया सामान की आपूर्ति कर ठग लिए 15 लाख, अहमदाबाद के सप्लायर पर केस

रायपुर। रायपुर के कारोबारी विशाल गावरी से अहमदाबाद, गुजरात के सप्लायर जयदेव दुआ ने 15 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित ने एल्युमिनियम के डोर स्ट्रक्चर की आपूर्ति के नाम पर बतौर अग्रिम 15 लाख रुपये लेकर निम्न स्तर का सामान दे दिया।
कई बार सामान वापस ले जाने के निवेदन के बाद भी नहीं ले गया तब मजबूरन कबाड़ में बेचना पड़ा। पीड़ित की शिकायत पर देवेंद्रनगर पुलिस ने चार सौ बीसी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। देवेंद्र नगर थाना पुलिस के मुताबिक बिलासपुर मेन रोड फाफाडीह नाका निवासी विशाल गावरी (43) ने शिकायत दर्ज कराई कि सात मार्च 2019 से 22 अप्रैल 2019 के बीच विशाल बिल्डर ने एल्युमिनियम कंपोजिट पैनल, स्ट्रक्चर ग्लेजिंग, एयुमिनियम दरवाजे, खिड़की आदि का काम करने आर्डर दिया था।
इन सामान की आपूर्ति के लिए अहमदाबाद शहर के जवाहरनगर बसना निवासी जयदेव दुआ से बात हुई। सात मार्च 2019 को जयदेव ने एल्युमिनियम का डोर स्ट्रक्चर आपूर्ति करने के नाम पर पांच लाख रुपये एडवांस मांगा। विशाल ने उसके बताए गए बैंक खाते में आरटीजीएस कर दिया था। इसके बाद जयदेव ने कुछ सामान की आपूर्ति की।
पूरा सामान घटिया होने पर विशाल ने जयदेव को उसे वापस ले जाने के लिए कई बार निवेदन किया, पर नहीं ले गया। 24 मार्च 2019 को जयदेव ने 22 लाख 93 हजार 212 रुपये का इनवाइस भेजा। विशाल ने विश्वास करके 22 अप्रैल 2019 को 10 लाख रुपये अग्रिम राशि जयदेव के बैंक खाते में जमा करा दी। इसके बाद से जयदेव ने न तो कोई सामान भेजा और न ही साइट पर कोई काम किया। विशाल को यह काम अन्य ठेकेदार से करवाना पडा।