रेलवे स्टेशन से गांजा तस्कर गिरफ्तार, जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने की कार्रवाई

बिलासपुर। आगामी चुनाव के मद्देनज़र पुलिस मुख्यालय शराब व गांजा तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने का निर्देशन दिया गया है। इसी के तहत जीआरपी एंटी क्राइम टीम के सदस्य चांपा रेलवे स्टेशन की जांच कर रहे थे। तभी उन्हें एक यात्री पर संदेह हुआ। इस बीच जब जांच की गई तो उसके कब्जे से पांच किलो गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजा समेत आरोपित को बिलासपुर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।
मुख्यालय से विशेष जांच के आदेश के बाद जीआरपी एंटी क्राइम टीम की यह चौथी कार्रवाई है। टीम के सदस्य लगातार क्षेत्राधिकार में आने वाले स्टेशन और वहां से गुजरने वाली ट्रेन दोनों की जांच कर रहे हैं। इसी के तहत चांपा रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्लेटफ़ार्म क्रमांक दो-ती में बैठा एक व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ललित दलबेहरा निवासी बाघामुंडा ज़िला बौद्ध ओडि़शा बताया। जब उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने का प्रयास किया गया तो वह आपत्ति करने लगा। इस पर एंटी क्राइम टीम को संदेह हुआ और सख्ती से बैग की जांच की। इस दौरान बैग से पांच किलो गांजा बरामद हुआ। इस पर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे लेकर बिलासपुर पहुंचे। यहां आरोपित को जीआरपी थाने के सुपुर्द किया गया। जीआरपी ने मामले में धारा 20 बी एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबद्व किया है। इस कार्रवाई चांपा जीआरपी चौकी प्रभारी बी पाणिग्रही, प्रधान आरक्षक दलिसंह ठाकुर और जीआरपी एंटी क्राइम टीम से आरक्षक मन्नू प्रजापति, लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर व सौरभ नागवंशी शामिल रहे।
ओड़िशा से झांसी लेकर जा रहा था गांजा
आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई। जिसमें उसने बताया कि गांजा ओड़िशा से लेकर आया है और झांसी में खपाने के लिए जा रहा था। हालांकि झांसी के किस क्षेत्र में गांजा को खपाता इस बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है। पूछताछ कर यह जानकारी खंगाली जा रही है।