बेसहारा मवेशियों से हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर बोले सचिव- पशुओं को सड़कों पर आने से रोकें

रायपुर। बेसहारा मवेशियों से हो रही सड़क दुर्घटना पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विभिन्न विभागों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सघन कार्यवाही की जानकारी ली। गोठानों में सूखा स्थान एवं सूखा पहुंच मार्गों की प्रगति, कांजी हाउस, पशुओं की देखरेख एवं शिकायतों के निराकरण की स्थिति पर अधिकारियों ने रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि हर हाल में पशुओं को सड़कों पर आने से रोका जाए। पशुओं को सड़कों से ले जाकर गोठानों, कांजी हाउस एवं गोशालाओं में रखकर समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्राप्त शिकायतों के निराकरण और नई गौशालाओं के खोलने की प्रगति की भी समीक्षा की।
यह दिशा-निर्देश दिए
– सड़कों से हटाएं गए पशुओं की संख्या के संधारण तथा ऐसे ग्राम जहां से ज्यादातर पशु सड़कों पर आते है वहां के पशुपालकों को समझाइश दिया जाए।
– सड़कों पर पशुजन्य दुर्घटनाओं पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए ऐसी दुर्घटनाओं की विस्तृत विवेचना हो।
– ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पर्याप्त काउ केचर वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
– जिलेवार पशुओं के सड़कों पर आने से रोकने के लिए शिकायतों के निराकरण में तेजी लाएं।