‘शुष्क दिवस’ पर शराब की बड़ी खेप की तस्करी.. दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

रायपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व के अवसार पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश भर में आज के दिन शुष्क दिवस का ऐलान किया था। लेकिन शुष्क दिवस में भी शराबियों का गला तर करने की कोशिश में जुटे दो शराब तस्करों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक़ राजधानी रायपुर के साइबर सेल और नारकोटिक्स विंग ने कबीरनगर हीरापुर स्थित राम जानकी मंदिर पास अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 192 पौवा तथा 14 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। पुलिस ने शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक़ जप्त मशरूका की कुल कीमत करीब 8 लाख 40 हजार रूपये है। वही हिरासत में लिए गए मुकेश कुमार शाह और पवन शाह के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है। उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।