BREAKING NEWS : बादल फटने से 7 लोगों की मौत, कई लोग फंसे

हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले में बादल फटने से कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है.इसमें सात लोगों की मौत हुई है और तीन लोग ग़ायब है. प्रशासन का कहना है कि एक मंदिर में हुए भूस्खलन में कई लोग फंसे हुए हैं.
एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि भूस्खलन से एक मंदिर ढह गया, जिससे आसपास की इमारतों को ख़तरा पैदा हो गया. कई लोग फंसे.राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “सोलन ज़िले की धवला उप-तहसील के गांव जादोन में बादल फटने की दुखद घटना में 7 लोगों की मौत की ख़बर से बेहद दुखी हूं.
शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ .इस कठिन समय में हम आपके दर्द और दुःख में हम साथ हैं. हमने अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. ”हिमाचल में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे. सीएम ने कहा है कि वो हर ज़िले के कलेक्टर के साथ लगातार संपर्क में हैं.इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया.